एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, 24 के चालान 6 किए सीज

एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, 24 के चालान 6 किए सीज

Jul 21, 2024 - 08:08
 0  283
एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, 24 के चालान 6 किए सीज
Follow:

एआरटीओ ने स्कूली बसों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, 24 के चालान 6 किए सीज

एटा। शासन के दिशा-निर्देशन में बिना फिटनेस और परमिट सड़कों पर दौड़ रही स्कूली बसों के खिलाफ एआरटीओ सतेन्द्र कुमार लगातार जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।

 स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शासन काफी गंभीर दिख रहा है पूरे प्रदेश में स्कूली बसों के लिए सख्त चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है, शासन के दिशा-निर्देशन में एआरटीओ सतेन्द्र कुमार एटा नगर के अलावा अलीगंज और जलेसर क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चला रहे हैं साथ ही बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही स्कूली बसों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। जिसमे 87 वाहन चेक किए गए थे उनमें 24 वाहनों के चालान किए और 6 वाहन सीज भी किए हैं।

तेज तर्रार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते हैं। अपने चेकिंग अभियान में एक रोडवेज कलर में पुती बस का भी चालान किया। आपको बतादें कि चालाक किस्म के लोग शासन की सकती के बाद भी डग्गामार करना नहीं भूले उन्होंने डग्गामारी करने के लिए अपनी बसों को रोडबेज कलर में पुता कर शासन प्रशासन की आँखों मे धूल झोंकने से बाज नहीं आते हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार इन बस चालकों पर जनप्रतिनिधियों की महरबानी होना भी प्रकाश में आया है। चेकिंग अभियान के तहत अबतक एआरटीओ सतेन्द्र कुमार कई दर्जन बसों का चालान कर चुके हैं साथ ही मानकों की धज्जियां उड़ाते हैं सड़कों पर दौड़ रही एंबुलेंस भी एआरटीओ के निशाने पर हैं लगातार एंबुलेंस के खिलाफ चालान के साथ ही सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।

एआरटीओ के लगातार चेकिंग अभियान से स्कूली बच्चों को लेकर सड़कों पर दौड़ रहे वाहन चालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है, अभियान में सख्ती देखते हुए या तो स्कूल प्रबंधक बसों की फिटनेस कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय भेज रहे हैं या फिर स्कूलों में बसों को खड़ा करा दिया गया है।