30 हजार दो नही तो करा देंगे FIR अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल

Jul 19, 2024 - 08:07
Jul 19, 2024 - 08:09
 0  27
30 हजार दो नही तो करा देंगे FIR अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल
Follow:

30 हजार दो नही तो करा देंगे FIR ,अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल

फर्रुखाबाद। विद्युत विभाग के अवर अभियंता की रिश्वतखोरी की एक कथित आडियो वायरल हो रही है| जिसमे वह 30 हजार रूपये की रिश्वत ना देनें पर एफआईआर की धमकी दे रहा है| मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गयी है।

विद्युत उपकेन्द्र अमृतपुर प्रथम, उपखंड राजेपुर के संविदा कर्मी नीरज राजपूत, दीपक राजपूत, अमन राजपूत, प्रवेश राजपूत नें जिलाधिकारी से शिकायत की| जिसमे कहा कि अवर अभियंता होरी लाल वर्मा आये दिन उन्हें परेशान किया जाता है| वह अबैध बसूली करनें का दबाब बनाते हैं।

जब अबैध बसूली करनें के लिए कर्मचारियों नें मना किया तो 21 जून को कायमगंज डिविजन के विद्युत उपकेंद्र हुसैनपुर तराई व हजियापुर में तबादला कर दिया| लिहाजा तबादला किये गये कर्मियों नें जानें से आपत्ति की है| अमृतपुर विद्युत उपकेंद्र पर पिछले एक साल से शीशराम नाम का एक फर्जी कर्मी तैंनात है।

शिकायत करने वाले कर्मीयों नें आरोपी अवर अभियंता की कथित आडियो वायरल भी उपलब्ध करायी है| जिसमे वह 30 हजार रूपये ना देनें पर मुकदमा दर्ज करानें की धमकी दे रहा है।