Etah News : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Jan 25, 2026 - 17:35
 0  14
Etah News : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

एटा। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 584/2025, धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अखिलेश तिवारी पुत्र सुरेन्द्र तिवारी, निवासी मकान संख्या 72, वरगदवा, पोस्ट माधोपुर, थाना घुघली, जिला महराजगंज के रूप में हुई है। अभियुक्त पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।