Farrukhabad: राशन न मिलने पर तहसील में ग्रामीणों का प्रदर्शन

Jun 25, 2024 - 17:21
 0  35
Farrukhabad:  राशन न मिलने पर तहसील में ग्रामीणों का प्रदर्शन
Follow:

Farrukhabad: राशन न मिलने पर तहसील में ग्रामीणों का प्रदर्शन

 कायमगंज। फर्रुखाबाद। क्षेत्र के गांव भटासा में आंगनबाड़ी पर राशन न बाटने का आरोप लगाते हुए दर्जनों आंगनबाड़ीयो ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र के गांव भटासा निवासी दर्जनों लाभार्थी महिलाएं तहसील पहुंची।

जहां उन्होने उपजिलाधिकारी यदुवंश वर्मा को एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। भटासा आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री की सेवा समाप्त हो चुकी। केन्द्र का चार्ज सहायिका के पास है। स्वयं सहायता समूह के द्वारा सहायिका को राशन नहीं दिया जा रहा है।

आंगनबाडी केन्द्र भटासा द्वितीय का राशन आंगनबाडी रेखा गंगवार व आंगनबाडी केन्द्र भटासा प्रथम का राशन ऊषा पाल आंगनबाडी नगला बिलौना को दिया जा रहा है। उनका कहना था कि पूर्व में राशन वितरण का राशन प्राथमिक विद्यालय भटासा में किया जाता था लेकिन विगत अप्रैल से साहायिका को राशन के बारे में अवगत नहीं कराया गया।

उनका आरोप है कि राशन लाभार्थियों को न देकर ई रिक्शा से बाहर भेजा रहा है। ज्ञापन के दौरान अंजू देवी, सपना कुमारी, प्रीती, विमला, निशा, सुशीला, नीतू, माधुरी, ज्योति व आशा आदि मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow