Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी

Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी,मतदान के रुझान चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा है।

Jun 3, 2024 - 17:20
Jun 3, 2024 - 17:55
 0  14
Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी
Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी
Follow:
मीरजापुर संसदीय सीट (Mirzapur Lok Sabha Seat) के लिए शनिवार को संपन्न हुए मतदान के पूर्व तक प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार में जुटे रहे, किसी भी प्रकार से अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते रहे। लेकिन चतुर आम मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे हुए सभी की धड़कनें बढ़ाए रखे।

मतदान के रुझानों के बाद चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रविवार को स्थिति यह रही कि लालगंज, लहंगपुर, बरौंधा, दुबार कला और तिलांव आदि बाजारों में चाय-पान और नाश्ते की दुकानें, चट्टी-चौराहे हों या फिर खेत-खलिहान, जहां चार लोग जुटे नहीं कि हार-जीत के आंकड़ों का खेल शुरू हो गया। इस जुबानी खेल में जहां एक ओर किसी प्रत्याशी को हजारों मतों से जीत दिलाई जा रही थी, तो वहीं पलक झपकते ही उसी को हरा देने में भी कोई हिचक नहीं हो रही थी। मतदान के दिन भी लोग मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से लोकेशन लेते दिखे कि किस बूथ पर किसका वोट पड़ रहा है, कौन भारी है और कौन आगे जा रहा है, यही चर्चा हो रही थी।

Read Also: Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: TV चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में BJP की सरकार बना दी?