Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी
Mirzapur Lok Sabha Result: इस हॉट सीट पर इसने मारी बाजी,मतदान के रुझान चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा है।
Or register with email
एक क्लिक पर इनबॉक्स में मिलेंगी खबरें, ईमेल टाइप कर क्लिक करें Subscribe बटन
मतदान के रुझानों के बाद चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रविवार को स्थिति यह रही कि लालगंज, लहंगपुर, बरौंधा, दुबार कला और तिलांव आदि बाजारों में चाय-पान और नाश्ते की दुकानें, चट्टी-चौराहे हों या फिर खेत-खलिहान, जहां चार लोग जुटे नहीं कि हार-जीत के आंकड़ों का खेल शुरू हो गया। इस जुबानी खेल में जहां एक ओर किसी प्रत्याशी को हजारों मतों से जीत दिलाई जा रही थी, तो वहीं पलक झपकते ही उसी को हरा देने में भी कोई हिचक नहीं हो रही थी। मतदान के दिन भी लोग मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से लोकेशन लेते दिखे कि किस बूथ पर किसका वोट पड़ रहा है, कौन भारी है और कौन आगे जा रहा है, यही चर्चा हो रही थी।
Read Also: Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: TV चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में BJP की सरकार बना दी?
Admin2 Aug 7, 2024 0 393
Admin2 Aug 7, 2024 0 971
Admin2 Aug 7, 2024 0 981
Admin2 Aug 6, 2024 0 193
Admin2 Aug 6, 2024 0 1k
Admin2 Aug 5, 2024 0 372