Or register with email
मतदान के रुझानों के बाद चाय पान की दुकानों पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रविवार को स्थिति यह रही कि लालगंज, लहंगपुर, बरौंधा, दुबार कला और तिलांव आदि बाजारों में चाय-पान और नाश्ते की दुकानें, चट्टी-चौराहे हों या फिर खेत-खलिहान, जहां चार लोग जुटे नहीं कि हार-जीत के आंकड़ों का खेल शुरू हो गया। इस जुबानी खेल में जहां एक ओर किसी प्रत्याशी को हजारों मतों से जीत दिलाई जा रही थी, तो वहीं पलक झपकते ही उसी को हरा देने में भी कोई हिचक नहीं हो रही थी। मतदान के दिन भी लोग मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से लोकेशन लेते दिखे कि किस बूथ पर किसका वोट पड़ रहा है, कौन भारी है और कौन आगे जा रहा है, यही चर्चा हो रही थी।
Read Also: Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: TV चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में BJP की सरकार बना दी?
Admin2 Feb 3, 2025 0 11
Admin2 Feb 2, 2025 0 743
Admin2 Feb 2, 2025 0 705
Admin2 Feb 2, 2025 0 541
Admin2 Feb 2, 2025 0 434