आज का मौसम- यूपी में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी निजात, जाने कब सक्रिय हो रहा है मानसून

Jul 23, 2023 - 08:49
 0  22
आज का मौसम- यूपी में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी निजात, जाने कब सक्रिय हो रहा है मानसून
Follow:

पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस और भीषण गर्मी से यूपी के लोगों को राहत मिलने वाली है।

प्रदेश में सोमवार 24 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाईन एक बार फिर उत्तर की ओर खिसक रही है।

 इसके असर के चलते प्रदेश में बदली-बारिश का माहौल बनेगा। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सोमवार 24 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना भी है। मंगलवार 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर और पूर्वी अंचल में अनेक स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना है।

एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। बुधवार 26 जुलाई को पश्चिमी यूपी के अधिकांश स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है। 27 व 28 जुलाई को राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

बीते चौबीस घण्टों के दौरान सहारनपुर के बेहट, बिजनौर, धामपुर में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। इसके अलावा मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दो, खीरी के निघासन में दो, गाजीपुर, जौनपुर, नजीबाबाद में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow