PM मोदी ने 'मन की बात' के 110वें एपिसोड में फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील
PM मोदी ने मन की बात के 110 वें एपिसोड में लोगों को संबोधित करते हुए नारी शक्ति पर जोर दिया और कहा कि आज देश में हर ओर नमो ड्रोन दीदी की चर्चा हो रही है.।
उन्हें एपिसोड में सीतापुर की ड्रोन दीदी सुनीता से बात की और उन्हें बधाई दी, जिन्होंने बताया कि वो ड्रोन की मदद से कृषि कार्य कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये नमो ड्रोन दीदी कृषि क्षेत्र में प्रमुख काम कर रही हैं. मेरा ये मिशन लखपति दीदी बनाने का है।
साथ ही उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में देश विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने कहा कि 3 मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' है. इस दिन को वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस वर्ष वर्ल्ड वाइड लाइफ डे की theme में Digital Innovation को सर्वोपरि रखा गया है।
पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है। ग्रामीणों ने खोला गॉट बैंक' पिछले कुछ वर्षों में सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है. ओडिशा के कालाहांडी में गांव के लोग आजीविका के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए बकरी पालन कर रहे हैं. इस प्रयास के पीछे जयंती महापात्रा और उनके पति बीरेन साहू का एक बड़ा फैसला है. जयंती और बीरेन ने यहां एक दिलचस्प माणिकास्तु गॉट बैंक भी खोला है।
वे सामुदायिक स्तर पर बकरी पालन को बढ़ावा दे रहे हैं. 'दूसरों की मदद करना सबसे बड़ा कर्तव्य' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी संस्कृति की सीख है - परमार्थ परमो धर्मः की है. यानि, दूसरों की मदद करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है. इसी भावना पर चलते हुए हमारे देश में अनगिनत लोग नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति बिहार के भोजपुर के भीम सिंह भवेश हैं।
पीएम मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के मोहम्मद मानशाह पिछले तीन दशको से गोजरी भाषा को संरक्षित करने के प्रयासों में जुटे हैं वे गुज्जर बकरवाल समुदाय से आते हैं. वो हर रोज 20 किलोमीटर पैदल चल कर पढ़ने जाते थे, लेकिन अब वो अपनी भाषा को संरक्षित करने का संकल्प निभा रहे हैं. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश के तिरप के बनवंग लोसू के टीचर हैं जो वांचो भाषा को बढ़ावा देने में अहम योगदान निभा रहे हैं।
ये भाषा अरुणाचल, नागालैंड और असम के कुछ हिस्सों में बोली जाती है. उन्होंने एक भाषा स्कूल बनवाने का काम किया है. इन्होंने वांचो भाषा की एक लिपि भी तैयार की है. ताकि इससे इस भाषा को लुप्त होने से बचाया जा सकेगा.' कॉन्टेंट क्रिएटर्स को करेंगे सम्मानित प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हमारे युवा-साथी कॉन्टेंट क्रिएशन के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं. चाहे कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो, आपको अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग कॉन्टेंट मिल जाएगा।
इन युवाओं की आवाज को सम्मान देने के लिए नेशनल क्रिएशन अवार्ड शुरू किया जाएगा. इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में चुनकर युवाओं को सम्मानित किया जाएगा. ये कॉन्टेस्ट MyGov पर चल रहा है. मैं कंटेंट क्रिएटर्स को इससे जुड़ने के लिए आग्रह करूंगा। फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है. मेरा पहला वोट-देश के लिए।
इस विशेष अभियान के जरिए पहली बार वोट करने वाले ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। 18 साल का होने के बाद युवाओं के पास 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका है. यानी ये 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी और इसलिए आपके वोट का महत्व बढ़ गया है।