कायमगंज क्षेत्र में चोरों का आतंक लाखों रुपए की जेवर व नगदी लेकर हुए फरार

कायमगंज क्षेत्र में चोरों का आतंक लाखों रुपए की जेवर व नगदी लेकर हुए फरार
मनोज जौहरी
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अताईपुर कोहना में बीती रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर सेफ अलमारी तोड़ते हुए लाखों रुपए का सामान एवं नगद रुपया चुरा लिया जब सुबह जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। क्षेत्र के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी सुनीता पत्नी प्रवेश कुमार अपने घर की छत पर अपने बेटे रोहित एवं उसकी पत्नी करिश्मा के साथ सो रहे थे। सुनीता ने बताया की में गेट के पास स्थित शौचालय के रास्ते चोर छत पर चढ़े और जीने के रास्ते नीचे उतर गए बताया गया है कि कमरे में कुंडी डाली हुई थी चोरों ने कुंडी खोली और इसके बाद सेफ अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने का एक हार सोने का कुंडल सोने की दो अंगूठी सोने की नाक की कील के अलावा चांदी का कमर बंद दो जोड़ी चांदी की पायल के साथ 35 से ₹40 हजार रुपए चोर चुरा ले गए। बताते चले पिछले काफी लंबे समय से चोरों की चल कड़वी से लोग पूरी-पूरी रात जाग कर काट रहे हैं। इस सबके बावजूद चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे। इस घटना से पहले भी इसी मोहल्ले में कई चोरियां एक साथ हुई थी जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
ग्रामीणों का कहना है की पुलिस रात्रि के समय मोहल्ले में गस्त करें। इधर घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर 4 घंटे के बाद पहुंची और जांच पड़ताल की।