एफपीओ उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का लखनऊ में शुभारंभ

एफपीओ उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का लखनऊ में शुभारंभ
विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के सहयोग से आज अलीगंज स्थित केंद्रीय भवन परिसर में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र सिंह, सहायक कृषि विपणन सलाहकार; श्री मोहम्मद जमील अहमद, वरिष्ठ विपणन अधिकारी; श्री अनुपम कुमार, विपणन अधिकारी; सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा पंजीकृत एफपीओ के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य “10,000 एफपीओ का गठन और संवर्धन योजना” के अंतर्गत किसानों द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले, मूल्य संवर्धित उत्पादों को प्रदर्शित करने व बिक्री हेतु प्रत्यक्ष मंच प्रदान करना है। इस पहल का उद्देश्य न केवल किसान उद्यमिता को बढ़ावा देना है, बल्कि ब्रांडिंग, विपणन और प्रामाणिकता के माध्यम से ग्रामीण आजीविका को मजबूती देना भी है। प्रदर्शनी में आटा, बेसन, चावल (बासमती, कालानमक), गुलाब जल, शहद, आम का अचार, आम का पल्प, स्क्वॉश, कोल्ड-प्रेस्ड सरसों तेल, पिसे हुए मसाले, हर्बल पेय और हल्दी तेल जैसी अनेक वस्तुएं आकर्षण का केंद्र रहीं। इन सभी उत्पादों का निर्माण किसानों द्वारा सीधे उनके पंजीकृत एफपीओ के माध्यम से किया गया है। प्रदर्शनी को केंद्रीय भवन परिसर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा खूब सराहा गया और उत्पादों की खरीददारी कर किसानों के प्रयास को प्रोत्साहित किया गया।