Kasganj newse कासगंज में पूर्व राशन डीलर और बेटे ने युवक को ईंट-पत्थरों से पीटकर मार डाला, दोनों की तलाश जारी

पूर्व राशन डीलर और बेटे ने युवक को ईंट-पत्थरों से पीटकर मार डाला, दोनों की तलाश जारी
कासगंज में शनिवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर फावड़े मांगने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया। शाम को किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया, जिसके बाद पिता-पुत्र ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के चन्दवा गांव का है। चन्दवा गांव में राजीव (35 वर्ष) पुत्र सुगढ़ सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। वह गांव में सरसों का तेल निकालने का स्पेलर चलाता था। शनिवार दोपहर 02 बजे पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूरों ने गांव के योगेश से फावड़ा मांगा। योगेश ने कुछ देर बाद मजदूरों से फावड़ा छीन लिया। इस पर राजीव ने मजदूरों का पक्ष लेते हुए कहा कि "उन्हें काम करने दो, काम खत्म होने के बाद फावड़ा वापस ले लेना।" इसी बात को लेकर राजीव और योगेश के बीच विवाद हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।शाम करीब 7 बजे योगेश अपने पिता राजेंद्र (पूर्व राशन डीलर) के साथ राजीव से फिर भिड़ गया। दोनों ने मिलकर राजीव पर लात-घूसों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण राजीव की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। राजीव की शादी 9 वर्ष पहले नगला झंडी गांव की रहने वाली तनु से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक 8 वर्षीय बेटी हैं। राजीव की मौत से पत्नी, बच्चों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सोरों थाने के इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक के भाई दीपक ने सूचना दी कि मेरे भाई राजीव पुत्र सुघर सिंह और गांव के राजेंद्र पुत्र लालता प्रसाद, योगेश पुत्र राजेंद्र में आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपियों ने राजीव की ईंट मार-मारकर हत्या कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।