चित्रकूट धाम का विकास अयोध्या की तरह ही किया जाएगा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
चित्रकूट धाम का विकास अयोध्या की तरह ही किया जाएगा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चित्रकूट धाम का विकास अयोध्या की तरह ही जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सतना जिले के साथ पवित्र चित्रकूट धाम के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास कार्यों के प्रस्ताव और अनेक सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की व्यवस्थाओं से बड़े मेलों के लिए आवश्यक प्रबंधन सीखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ में व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी भेजे हैं ताकि इसके बाद वर्ष-2028 में उज्जैन में सिंहस्थ में व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें।