रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला दरोगा, वायरल ऑडियो में की ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की मांग

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला दरोगा, वायरल ऑडियो में की ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की मांग

Aug 26, 2025 - 08:36
 0  336
रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला दरोगा, वायरल ऑडियो में की ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की मांग

रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला दरोगा, वायरल ऑडियो में की ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी की मांग

पश्चिमी चंपारण, बिहार** – जिले के शिकारपुर थाना में तैनात महिला दरोगा प्रीति कुमारी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा पर एक मुकदमे में मदद करने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग करने का आरोप था, जो 12 हजार रुपये में तय हुआ। विजिलेंस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर प्रीति कुमारी और उनके सहयोगी अर्जुन सोनी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक **ऑडियो क्लिप** तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से प्रीति कुमारी अपने सहयोगी से **ब्रा, पैंटी और मटन पार्टी** की मांग कर रही हैं।

ऑडियो में दरोगा मटन पार्टी की चर्चा करती हैं और कथित दलाल से जमीन बेचने के कमीशन की बात भी करती हैं। ऑडियो में अर्जुन सोनी नामक व्यक्ति दरोगा को जल्द अंडरगारमेंट्स पहुंचाने की बात कहता सुनाई देता है। यह कार्रवाई **शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया निवासी फिरोज़ कौशर** की लिखित शिकायत पर की गई थी। फिरोज़ ने आरोप लगाया था कि केस में मदद के बदले दरोगा प्रीति कुमारी ने उनसे रिश्वत की मांग की। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही दरोगा और उसके सहयोगी को पकड़ लिया। ऑडियो वायरल होने के बाद आम जनता में गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर महिला दरोगा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विजिलेंस टीम ने दरोगा के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की और जरूरी दस्तावेज व साक्ष्य जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है।