अमेरिका का बड़ा कदम: भारत पर 50% टैरिफ आज से लागू, ट्रंप ने दी और टैरिफ बढ़ाने की धमकी

अमेरिका का बड़ा कदम: भारत पर 50% टैरिफ आज से लागू, ट्रंप ने दी और टैरिफ बढ़ाने की धमकी
वॉशिंगटन/नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए **50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ)** आज से प्रभावी हो गए हैं। इस फैसले से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नई तल्खी आने की संभावना है। टैरिफ लागू होने से पहले ट्रंप ने एक बार फिर **भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी** को निशाने पर लिया। वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा, "मैं एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा हूं. मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या हो रहा है. नफ़रत बहुत ज़्यादा है।
यह सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से चलता आया है।" ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ किसी प्रकार का व्यापार समझौता नहीं करना चाहते और यदि जरूरी हुआ, तो और भी सख्त टैरिफ लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। मैंने मोदी से कहा, कल मुझे फिर से फ़ोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, वरना हम आप पर इतने ज़्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा।" ट्रंप ने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम संभव हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है, लेकिन वह इसे दोबारा नहीं होने देंगे।
"लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया. अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए. मुझे नहीं पता. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा. हम ऐसी चीज़ें नहीं होने दे सकते।" ट्रंप के इस बयान और नए टैरिफ को लेकर भारत सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम द्विपक्षीय व्यापार और कूटनीतिक रिश्तों पर गहरा असर डाल सकता है।