Etah News : मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से दो गंभीर मामलों में दोषियों को हुई सजा

Aug 27, 2025 - 21:26
 0  22
Etah News : मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से दो गंभीर मामलों में दोषियों को हुई सजा

मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी से दो गंभीर मामलों में दोषियों को हुई सजा

एटा ।जनपद एटा में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की सतर्क निगरानी और सशक्त न्यायिक पैरवी के चलते दो महत्वपूर्ण मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई है। जिला न्यायालयों द्वारा सुनाए गए इन निर्णयों को कानून व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 ■ पहला मामला: अपहरण एवं फिरौती — पांच दोषियों को उम्रकैद थाना जलेसर क्षेत्र में दिनांक 01 मई 2012 को घटित एक गंभीर अपहरण एवं फिरौती के मामले में, आरोपीगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 311/2012 अंतर्गत धारा 364ए, 368 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को *माननीय एफटीसी 02 कोर्ट एटा* ने इस मामले में पाँच अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए **आजीवन कारावास** एवं **15-15 हजार रुपए का अर्थदंड** की सजा सुनाई है। दोषियों के नाम इस प्रकार हैं: 1. राजू पुत्र राजपाल, नि० मारहरा रोड पीएसी के पास, चंद्रा फैक्टरी 2. राकेश पुत्र राजेंद्र सिंह 3. बाबू धीमर पुत्र मटरू 4. हेमंत पुत्र यादकरन कुशवाह, नि० बढ़री थाना गंगीरी, अलीगढ़ 5. कश्मीरी पत्नी इंदल, नि० मीरपुर थाना हरदुआगंज, जनपद अलीगढ़

■ दूसरा मामला: एनडीपीएस एक्ट — अभियुक्त को कठोर कारावास थाना नयागांव क्षेत्र में 16 मार्च 2013 को दर्ज एनडीपीएस एक्ट (धारा 8/22) के तहत अपराध संख्या 50/2013 में आरोपी योगेंद्र बहेलिया पुत्र जवाहर, नि० रजपुरा थाना नयागांव को *माननीय एडीजे 01 कोर्ट एटा* द्वारा दोषी पाए जाने पर **01 वर्ष 07 माह का कठोर कारावास** एवं **5000 रुपए अर्थदंड** की सजा सुनाई गई है।