शाहजहांपुर: ज्वाइनिंग के पहले ही दिन SDM रिंकू सिंह विवादों में, वकीलों के विरोध पर खुद लगाए उठक-बैठक

Jul 30, 2025 - 09:27
 0  125
शाहजहांपुर: ज्वाइनिंग के पहले ही दिन SDM रिंकू सिंह विवादों में, वकीलों के विरोध पर खुद लगाए उठक-बैठक

शाहजहांपुर: ज्वाइनिंग के पहले ही दिन SDM रिंकू सिंह विवादों में, वकीलों के विरोध पर खुद लगाए उठक-बैठक

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) — शाहजहांपुर जिले के पुवायां तहसील में नव नियुक्त उप जिलाधिकारी (SDM) रिंकू सिंह को कार्यभार संभालने के पहले ही दिन वकीलों के विरोध और विवाद का सामना करना पड़ा। मामला इतना बढ़ा कि उन्हें खुद कान पकड़कर उठक-बैठक करनी पड़ी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह ने मंगलवार को पुवायां तहसील में अपना कार्यभार ग्रहण किया। ज्वाइनिंग के तुरंत बाद उन्होंने परिसर में साफ-सफाई और अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए। इसी दौरान उन्होंने एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख लिया, जिस पर नाराज होकर उन्होंने उससे उठक-बैठक करवाई और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।

यह खबर वकीलों के धरना स्थल तक पहुंची तो आक्रोश फैल गया। मामला तब और गंभीर हो गया जब वह मुंशी, जिसने उठक-बैठक की थी, धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद वकीलों ने SDM के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्थिति को संभालने के लिए SDM रिंकू सिंह खुद धरना स्थल पहुंचे और समझाने की कोशिश की कि सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाना गलत है, चाहे व्यक्ति कोई भी हो। इस पर कुछ वकीलों ने व्यंग्य करते हुए उनसे भी उठक-बैठक करने की मांग कर डाली। जवाब में, SDM ने तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी होने का हवाला देते हुए खुद ही कान पकड़कर उठक-बैठक करना शुरू कर दिया। हालांकि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्थिति को बिगड़ने से बचाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका और माहौल शांत करने का प्रयास किया। बाद में ADM मौके पर पहुंचे और वकीलों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक धरना जारी रहा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ताओं और तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी के बीच 25 जुलाई को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से वकील SDM चित्रा निर्वाल और तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

इस बीच, जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को पुवायां का नया SDM नियुक्त किया। रिंकू सिंह का यह कदम जहां कुछ लोगों को अनुशासन की मिसाल लगा, वहीं कुछ अधिवक्ता इसे अपमानजनक बताते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। मामले को सुलझाने के प्रयास प्रशासन की ओर से लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हुई है।