आँखे बंद करो तुम्हें लॉकेट पहनाना हैं, फिर काट डाला गर्भवती पत्नी का गला

आँखे बंद करो तुम्हें लॉकेट पहनाना हैं, फिर काट डाला गर्भवती पत्नी का गला

Aug 3, 2025 - 20:08
 0  314
आँखे बंद करो तुम्हें लॉकेट पहनाना हैं, फिर काट डाला गर्भवती पत्नी का गला

मेरठ, गंगानगर। अम्हेड़ा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव निवासी रविशंकर ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी सपना (26) की चाकू और ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, सपना पांच दिन पूर्व अपनी बड़ी बहन ममता के घर आई थी। शनिवार सुबह रविशंकर उसे फोन कर मिलने बुलाया और स्वयं भी घर पहुंच गया। इस दौरान घर में ममता बाहर काम कर रही थीं, जबकि अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। रविशंकर ने घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद किया और पत्नी को पहली मंजिल पर ले जाकर गला रेत दिया। इसके बाद चाकू और ब्लेड से ताबड़तोड़ करीब 20 वार किए। वारदात में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण कोई भीतर नहीं जा सका। आरोपी ने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो सपना खून से लथपथ मृत मिली।

आरोपी को भीड़ से बचाते हुए थाने ले जाया गया। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पत्नी पर चरित्र संदेह जताया है, जबकि मृतका के परिजन इसे दहेज हत्या बता रहे हैं। सपना की शादी इसी वर्ष 23 जनवरी को रविशंकर से हुई थी, जो गांव में किराना की दुकान चलाता है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।