UP News : तूने मेरी बीबी का तबादला करा दिया, SSP ऑफिस के बाहर दरोगा सिपाही में जमकर मारपीट
UP News : तूने मेरी बीबी का तबादला करा दिया, SSP ऑफिस के बाहर दरोगा सिपाही में जमकर मारपीट
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले आज खुद ही कानून तोड़ते नजर आए। झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में एक दरोगा और सिपाही आपस में भिड़ गए। मामला इस हद तक बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर लात, घूंसे और थप्पड़ की बारिश कर रहे थे।
दारोगा ने सिपाही की वर्दी फाड़ दी तो सिपाही ने दरोगा की मोटरसाइकिल गिरा दी। कार्यालय पर मौजूद अन्य पुलिसवालों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को अलग कर शांत कराया। पत्नी ट्रांसफर पोस्टिंग विवाद सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और सिपाही अनुज एसएसपी परिसर में भिड़ गए। जीआरपी महोबा में तैनात दरोगा संदीप यादव ने कहा कि उसकी पत्नी का ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया गया है। अनुज ट्रांसफर के नाम पर पुलिसवालों को परेशान करता है। ट्रांसफर के नाम पर वह पैसे भी मांगता है।
पैसे ना देने वालों की एसएसपी से झूठी शिकायत करता है। उनके खिलाफ जांच भी शुरु करवा देता है. मेरी पत्नी को भी गलत तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया है। आज भी जब मैं यहां पहुंचा तो अनुज ने तंज कसा। इसके बाद दोनों में तू तू में में और फिर मारपीट शुरु हो गई। जो तमाशा देख रही भीड़ भी उन्हें बचाने में नाकाम रही। दोनों पर होगी कार्रवाई एसएसपी कार्यालय में हुई मारपीट पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर संदीप यादव और सिपाही अनुज पुलिस कॉलोनी में एक दूसरे के पड़ोसी हैं।
संदीप यादव की पत्नी का ट्रांसफर ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। वह लंबे समय से अपनी पत्नी को वापस शहर में लाने का प्रयास कर रहा है. इस मामले में ही विवाद हो गया। घटना का संज्ञान लेकर एसपी जीआरपी को संदीप यादव के खिलाफ जांच करने के लिए कहा गया है। दोनों के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि विभाग में ऐसी हरकतों से छवि खराब होती है।