मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दूरसंचार विभाग द्वारा EMF उत्सर्जन और संचार साथी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Aug 2, 2025 - 20:52
 0  1
मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दूरसंचार विभाग द्वारा EMF उत्सर्जन और संचार साथी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दूरसंचार विभाग द्वारा EMF उत्सर्जन और संचार साथी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मेरठ बाईपास रोड स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेरठ में दूर संचार विभाग उ.प्र. (प.) एल.एस.ए. के अपर महानिदेशक श्री राधेश्याम परमार जी की निर्देशन में ई.एम. एफ. उत्सर्जन और संचार साथी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर संचार विभाग उ.प्र. (प.) एल.एस.ए. के अधिकारी श्री जितेंद्र खरे , उपमहानिदेशक (परिचालन ), श्री शुभम गुप्ता, निदेशक (अनुपालन), श्री अनुराग दीपेंद्र गौड़, ए.डी.ई.टी. (सुरक्षा) और श्री सनोज कुमार वर्मा, सहायक निदेशक (परिचालन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दूरसंचार विभाग केअधिकारीयों ने बताया कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षित होते हैं और इससे स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं होती।

 उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें और वैज्ञानिक तथ्यों को समझें। इसके अलावा, "संचार साथी" पोर्टल /एप्प के माध्यम से मोबाइल उपभोक्ताओं को सिम कार्ड व मोबाइल नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करने, फर्जी सिम की पहचान करने और टेलीकॉम सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान पाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया और इसे बेहद उपयोगी बताया। अंत में संस्थान के निदेशक, प्रोफ.(डॉ) कुंवर लाईक अहमद खान एवं प्रधानाचार्य, श्री हिमांशु शर्मा ने दूरसंचार विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और सुरक्षित डिजिटल संचार सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।