सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी, करणी सेना नेता योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज, हुआ फरार

Jul 21, 2025 - 17:01
 0  51
सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी, करणी सेना नेता योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज, हुआ फरार

सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी, करणी सेना नेता योगेंद्र राणा के खिलाफ केस दर्ज, हुआ फरार

मुरादाबाद। सामाजिक और राजनीतिक मर्यादाओं को लांघते हुए सोशल मीडिया पर सपा सांसद इकरा हसन को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र की रहने वाली महिला सुनीता की शिकायत पर की गई है। ठाकुर योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सपा सांसद इकरा हसन से निकाह करने की इच्छा जताई और इसके लिए कई आपत्तिजनक शर्तें भी रखीं। वायरल वीडियो में राणा ने यह तक कह दिया कि अगर उनका निकाह इकरा हसन से हो गया तो AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबर उद्दीन ओवैसी उन्हें 'जीजा' कहेंगे।

महिला सुनीता ने इस वीडियो को सामाजिक सौहार्द और महिला सम्मान के खिलाफ बताते हुए कोतवाली कटघर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 79, 356(2) और 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होते ही खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाला योगेंद्र राणा मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत भी पुलिस अधिकारियों ने दिए हैं।