Smbhal News : पत्नी ने तकिए से दबाया मुँह प्रेमी करने लगा चाकू से बार, जान बचाकर भागा घायल पति
Smbhal News : पत्नी ने तकिए से दबाया मुँह प्रेमी करने लगा चाकू से बार, जान बचाकर भागा घायल पति

संभल में बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास करने वाली महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और तकिया भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। गांव आदमपुर निवासी गोपाल मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत अंबेडकर नगर निवासी नैना शर्मा से हुई थी।
उनके दो बेटे डेढ़ वर्षीय कृष्णा और चार वर्षीय चिराग है। पत्नी के गांव के ही आशीष मिश्रा से अवैध संबंध हो गए थे। कई बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा भी गए थे। लोकलाज से गोपाल ने पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। कुछ दिन पूर्व वह अपने प्रेमी संग भाग गई थी और फिर समाज के दबाव में घर लौट आई। लौटने के बाद उसने पति और बच्चों की हत्या की साजिश रचनी शुरू की। 30 जून को महिला ने बच्चों को दूध में ज़हर देकर मारने का प्रयास किया। 2 जुलाई की रात जब गोपाल मिश्रा अपने बच्चों के साथ घर में सो रहा था तभी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में घुस आई। उसने गोपाल का मुंह तकिए से दबाकर दम घोटने की कोशिश की। विरोध करने पर प्रेमी ने चाकू से उस पर कई प्रहार किए। बचाव में तकिया आगे रखने पर चाकू सीने में जा लगा।
शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर आ गए, जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर पर नैना शर्मा और आशीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे, लहरावन यात्री शेड के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक चाकू और घटना में प्रयुक्त तकिया बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।