Farrukhabad News : कायमगंज में गणेश चतुर्थी की धूम, नगर के 20 पंडालों में विराजे गणपति बप्पा

कायमगंज में गणेश चतुर्थी की धूम, नगर के 20 पंडालों में विराजे गणपति बप्पा
कायमगंज/फर्रुखाबाद। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर कायमगंज नगर गणेश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पूरे नगर में भव्य सजावट के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई। इस बार नगर में कुल **20 स्थानों पर गणेश पंडाल** सजाए गए, जहाँ श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। नगर के प्रमुख स्थलों जैसे **लोहा वाली गली, फूलमती मंदिर (गोदाम के पास), गंगादरवाजा पटवनगली, मोहल्ला चिलाका, पृथ्वीदरवाजा, कूचा मोहल्ला, बगिया मोहल्ला रस्तोगी, चिलौली** समेत अनेक स्थानों पर गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं। पंडालों में रंग-बिरंगी लाइटिंग, सजावट और भक्तों की भारी भीड़ ने आयोजन को यादगार बना दिया।
*लोहा वाली गली** में स्थित पंडाल में पंडित **शैलेंद्र दीक्षित** ने विधिविधान से पूजा कर शिव गणेश कमेटी द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना करवाई। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति भी देखने को मिली। कार्यक्रम में **वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास शर्मा**, **नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील चक**, **व्यापारी नेता संजय गुप्ता (नगर अध्यक्ष)**, **सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम (जिला अध्यक्ष)**, **जितेंद्र रस्तोगी (जिला महामंत्री)**, **राजीव गुप्ता** समेत कई गणमान्य अतिथियों ने भगवान गणेश की आरती उतारी। आयोजन की व्यवस्था **शिव गणेश कमेटी** द्वारा की गई, जिसमें अध्यक्ष **महेंद्र**, सर्वव्यवस्था प्रमुख **अमित सेठ**, मीडिया प्रभारी **अभिषेक गुप्ता**, **रोहित अग्रवाल**, **अंकुर महेश्वरी**, **विनीत सेठ**, **सुनील सेठ**, **राजीव सेठ**, **प्रदीप सेठ**, **अमित पालीवाल**, **रितेश सेठ**, **बब्लू टेलर**, **पायल सेठ**, **वैभव सेठ**, **उमंग सेठ**, **ऋषभ सेठ**, **शिखा सेठ**, **कामिनी पालीवाल**, **लली मिश्रा**, **छाया सेठ**, **रेखा सेठ**, **सुमन देवी**, और **स्वच्छता सेठ** सहित कई भक्त सक्रिय रूप से शामिल रहे। नगर में गणेश चतुर्थी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।