Kasganj का युवक निकला ISI एजेंट, दे रहा‌ था सेना की खुफिया जानकारी

Kasganj का युवक निकला ISI एजेंट, दे रहा‌ था सेना की खुफिया जानकारी

Sep 28, 2023 - 10:06
 0  27
Kasganj का युवक निकला ISI एजेंट, दे रहा‌ था सेना की खुफिया जानकारी
Follow:

कासगंज। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने मंगलवार को शैलेश कुमार उर्फ ​​शैलेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए भारतीय सेना की जासूसी करता था। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के जिनौल गांव का रहने वाला है।

एटीएस ने शैलेश के खिलाफ आईटी एक्ट और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शैलेश व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं आईएसआई के साथ साझा कर रहा था। खुलासे के बाद कासगंज जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गई. पुलिस आरोपी शैलेश कुमार उर्फ शैलेन्द्र सिंह चौहान के घर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. एसपी सौरभ दीक्षित ने सीओ पटियाला को इस मामले में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।

शैलेश ने लगभग नौ महीने तक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना में अस्थायी मजदूर के रूप में काम किया था। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाईं. शैलेश फिलहाल भारतीय सेना में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं हैं।

जब कोई उनसे उनकी नौकरी के बारे में पूछता था तो वह कहते थे कि वह भारतीय सेना में कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पर भी शैलेश चौहान के नाम से उनकी प्रोफाइल बनी हुई है. इसमें उनकी भारतीय सेना की वर्दी पहने हुए एक तस्वीर है। शैलेश सबसे पहले आईएसआई हैंडलर हरलीन कौर नाम की महिला के संपर्क में आया। मैंने उनसे मैसेंजर पर बात की. इसके बाद वह आईएसआई हैंडलर प्रीति के संपर्क में आया। उन्होंने ऑडियो कॉल के जरिए बातचीत शुरू की. शैलेश ने भी प्रीति को अपना परिचय एक आर्मी मैन के रूप में दिया.

निजी बातचीत के दौरान प्रीति ने उससे कहा कि वह आईएसआई के लिए काम करेगी. इसके बदले में उसे अच्छी खासी रकम का लालच दिया गया। लालच में आकर शैलेश ने प्रीति को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन, सेना के वाहनों की आवाजाही की तस्वीरें भेजीं। यही फोटो उन्होंने हरलीन कौर को भी भेजी. अप्रैल 2023 से शैलेश को PhonePe पर पैसे मिलने शुरू हो गए. एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामले की जानकारी हो रही है.