Farrukhabad News : घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का इनाम

Jan 7, 2026 - 10:46
 0  0
Farrukhabad News :  घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का इनाम

घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार का इनाम। फर्रुखाबाद।

रिपोर्टर संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद आज एआरटीओ प्रवर्तन दल ने सुभाष राजपूत एव यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा एआरटीओ कार्यालय में डाइविंग लाइसेंस के टेस्ट देने हेतु आये हुए आवेदकों तथा विभागीय कार्य से आये हुए।अन्य आवेदको को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम में 62 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया गया।एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा बताया गया कि माह दिसम्बर 2025 तक जनपद फरुखाबाद में 490 सड़क दुघर्टनाये घटित हुई है।जिनमें 284 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।जबकि दिसंबर 2024 तक जनपद फरुखाबाद में 390 सड़क दुघर्टनाये घटित हुई थी जिनमें 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटना की संख्या में 25,64 प्रतिशत तथा मृतकों की संख्या 33,33 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।

आवेदको से अनुरोध किया गया कि वह किसी भी स्थिति में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें,नशे की स्थिति में वाहन ना चलायें,वाहन चलाते समय वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें,एवं अपने जनपद फरुखाबाद की। दुर्घटना रहित जनपद बनाये एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरांत एक घण्टे (गोल्डन आवर )के अन्दर अस्पताल पहुंचाने से घायल के जीवित रहने पर 25 हजार रुपयों के पुरुस्कार का प्राविधान है घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी,न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना मस्तिष्क की चोट,रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित हैं।

एआरटीओ द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितो के लिये मुआवजा योजना 2022 के अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुघर्टना में मृत्यु की दशा में 2 लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में 50 हजार रुपए के मुआवजे का प्राविधान है।यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा सभी को सुरक्षित यातायात का नियम बताये गये।