कृषक दिवस और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर किसान यात्रा का आयोजन
कृषक दिवस और चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर किसान यात्रा का आयोजन
शिकोहाबाद - भारतीय किसान यूनियन भानु के मुख्य सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसान व पदाधिकारी के साथ मिलकर किसान यात्रा निकालकर किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने टीम शिकोहाबाद को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। और किसान आयोग के गठन के लिए एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री जी के लिए तहसीलदार शिकोहाबाद कीर्ति चौधरी को सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य मांगें थी कि शिकोहाबाद सब्जी मंडी में नीलामी चबूतरा जिसे गल्ला मंडी के आडतियों ने घेर रखा है, उसे 15 दिन के अंदर खाली कर दिया जाए।मंडी परिसर में साफ सफाई और सौंदरीकरण किया जाए।मंडी में लाइट लगवाई जाए।जिले के समस्त क्रय विक्रय अधिकारियों की विशेष रूप से जांच की जाए।यूरिया के सचिव से कहा गया है कि केंद्र पर किसानों की लाइन ना लगे और समय पर सभी को यूरिया दे दी जाए।
यात्रा में शामिल पदाधिकारी- ओमवीर सिंह यादवसीपी सिंह यादव,बीके यादव, पूजा यादव,गौतम कुमार,रमेंद्र कुमार जलवा पंकज राम यादव,विवेक यादव,आकाश यादव,सैकड़ो आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।