मेला ढाई घाट पर अवैध वसूली में मेला ठेकेदार बृजेश यादव के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
मेला ढाई घाट पर अवैध वसूली में मेला ठेकेदार बृजेश यादव के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
शमशाबाद/फर्रुखाबाद । दुकान पर बैठी थी महिला तभी एक दर्जन के करीब गुर्गो के साथ आया ठेकेदार बृजेश यादव गुगों ने ठेकेदार के सामने ठेका महिला का सामान दी धमकी कहा कि मेरे ऊपर कई केस चल रहे हैं एक और केस सही। डंडा तान कर धमकाया मामलातुल पकड़ते देख गुर्गे भागे दौड़े तथा लोग भी गुर्गो को पकड़ने के लिए दौड़े जबकि महिला ने ठेकेदार को दे चुकी ₹2000 पहले महिला का कहना है कि ठेकेदार 250 रुपए फिट के हिसाब से मांग रहा था महिला ने 112 पर की शिकायत 112 मौके पर पहुंची सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुए थे दुकानदार मामला श्री राम नगरिया ढाई घाट शमशाबाद का है देर शाम का I