सड़क सुरक्षा माह का समापन, 25 लाइसेंस निलंबित, 18 लाख रुपये जुर्माना वसूला
सड़क सुरक्षा माह का समापन, 25 लाइसेंस निलंबित, 18 लाख रुपये जुर्माना वसूला
फर्रुखाबाद। शासन के निर्देशानुसार जनपद में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना रहा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत, एआरटीओ-प्रशासन कृष्ण कुमार यादव तथा कॉलेज की प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत उपस्थित रहीं। एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि दिसंबर 2025 तक जनपद फर्रुखाबाद में 490 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 284 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि दिसंबर 2024 तक 390 दुर्घटनाओं में 213 लोगों की जान गई थी। उन्होंने बताया कि लगभग 65 प्रतिशत दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल होते हैं और मृतकों में करीब 60 प्रतिशत दोपहिया वाहन सवार होते हैं।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा 25 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए तथा 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे अधिक दुष्प्रभाव महिलाओं और परिवारों पर पड़ता है, क्योंकि अधिकांश मामलों में दुर्घटना का शिकार परिवार का कमाने वाला सदस्य होता है। छात्राओं से अपील की गई कि वे बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन न चलाने दें तथा अपने परिवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। एआरटीओ-प्रशासन कृष्ण कुमार यादव ने भारत सरकार द्वारा संचालित “नेक्स्ट जेन एम परिवहन” एवं “डिजिलॉकर” एप की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन व ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों को डिजिटल रूप में रखना पूर्णतः वैध है। इन एप्स के माध्यम से चालान की जानकारी और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने छात्राओं को अनुशासन, समयबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने उपस्थित 122 छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।