दरोगा के शव को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में सलामी देकर उनके पैतृक गाँव भेजा गया,

Aug 4, 2023 - 15:24
 0  45
दरोगा के शव को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में सलामी देकर उनके पैतृक गाँव भेजा गया,
Follow:

फ़िरोज़ाबाद। मृतक दरोगा के शव को पुलिस लाइन में दी श्रद्धांजलि,

 दरोगा के शव को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में सलामी देकर उनके पैतृक गाँव भेजा गया, मामले में ADG राजीव कृष्ण का कहना बहुत जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी,

थाना अरांव में तैनात दरोगा दिनेश मिश्रा कल रात चन्द्रपुर गाँव से विवेचना कर लौट रहे थे , तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पोस्टमार्टम के बाद शव को आज पुलिस लाइन स्थित

परेड ग्राउंड में ADG राजीव कृष्ण सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी, शव को उनके पैतृक गाँव सकतपुर थाना इंदरगढ़ जिला कन्नौज भेजा गया है।