शहर के चर्चित होटल में युवती से दुष्कर्म पुलिस ने ने एफआईआर लिख कर की जांच शुरू
शहर के चर्चित होटल में युवती से दुष्कर्म पुलिस ने ने एफआईआर लिख कर की जांच शुरू
फर्रुखाबाद। शादी करने के नाम पर युवती के साथ नगर के चर्चित होटल में दुष्कर्म किया गया।दिल्ली के केशवपुरम थाने में पीड़ित युवती ने थाना शमशाबाद के ग्राम गोदाम नगला बरझाला निवासी रवि के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी दिल्ली पुलिस ने पीड़िता के अदालत में 161 के बयान दर्ज कराये बताया गया कि रवी पीड़ित युवती का रिश्तेदार है।वह बर्ष 2024 रक्षाबंधन के दौरान 21 वर्षीय युवती थाना मऊदरवाजा क्षेत्र मायके से शादी करने के बहाने लालगेट स्थित राजपूत होटल ले गया था।होटल में रवि ने 2 घंटे के लिए किराए पर कमरा लेकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और दिल्ली बुला ले गया दिल्ली में रवि ने युवती को पत्नी बतौर रखकर शारीरिक संबंध बनाये मोहभंग हो जाने पर रवि पीड़ित युवती को छोड़कर गायब हो गया।
घटनास्थल थाना कादरी गेट क्षेत्र होने के कारण दिल्ली पुलिस ने विवेचना यहां भेज दी है।थाना कादरी गेट पुलिस ने रवि के विरुद्ध अपराध संख्या 23/26 धारा 376 भारतीय दड विधान व 69/115 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर पीड़िता से पूछताछ की है गोदाम नगला निवासी महावीर शाक्य का पुत्र रवि दिल्ली में जूता फैक्ट्री में काम करता था मालूम हो राजपूत होटल रंग अय्याशी के लिए कमरा देने के लिए विख्यात है।पुलिस के छापे में रंगरेलिया बनाने वाले पकड़े जा चुके हैं।एक घंटे कमरा देने के लिए हजारों रुपए लिए जाते हैं।