Etah News : प्राथमिक विद्यालय समय पर न खुलने से छात्र रहे परेशान, ABSA कार्यालय भी बंद मिला
प्राथमिक विद्यालय समय पर न खुलने से छात्र रहे परेशान, ABSA कार्यालय भी बंद मिला
एटा। जनपद एटा के शिकोहाबाद रोड स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह अव्यवस्थाओं का मामला सामने आया। विद्यालय, जिसे प्रातः 9:30 बजे खुल जाना चाहिए था, वह लगभग 9:56 बजे तक भी नहीं खुल सका। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र विद्यालय परिसर के बाहर अपने भविष्य की शिक्षा के लिए दरवाजे खुलने का इंतजार करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्धारित समय बीत जाने के बावजूद विद्यालय का कोई भी स्टाफ मौके पर उपस्थित नहीं था। बच्चों के साथ आए अभिभावकों में भी इस स्थिति को लेकर नाराजगी देखी गई। गौरतलब है कि इसी विद्यालय परिसर में शीतलपुर क्षेत्र के ABSA (सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी) का कार्यालय भी संचालित होता है।
शासनादेश के अनुसार ABSA को भी सुबह 9:30 बजे कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है, लेकिन निर्धारित समय तक ABSA दीप्ती गुप्ता भी कार्यालय में मौजूद नहीं पाई गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय और ABSA कार्यालय का एक साथ बंद रहना शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं, ABSA की तैनाती से जुड़े कुछ तथ्यों को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है, जिसकी जानकारी आगे संबंधित अधिकारियों और शासन तक पहुंचाने की बात कही जा रही है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दिनेश कुमार इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्रवाई करते हैं और विद्यालय संचालन व अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।