कायमगंज में तंबाकू व्यापारियों के साथ एवं व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्षों एवं तंबाकू ट्रेड से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ
कायमगंज में तंबाकू व्यापारियों के साथ एवं व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जिला अध्यक्षों एवं तंबाकू ट्रेड से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। जिसमें प्रमुख बिंदु निम्न प्रकार के थे 1 कायमगंज ब्लॉक में तंबाकू की व्यापारियों की संख्या कितनी है 2 कितने व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं 3 सभी व्यापारियों का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए 4 इनमें से कुछ व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन नहीं है पर किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर कार्य कर रहे हैं उसका भी उल्लेख किया गया 5 सभी व्यापारी अनिवार्य रूप से पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए व्यवसाय करना सुनिश्चित करेंगे 6 जो भी कार्य करने वाले कर्मचारी हैं वे अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे । 7 तंबाकू काटने वाली मशीन पर खुले में नहीं होना चाहिए अनिवार्य रूप से कपड़ा आदि से ढकी होनी चाहिए जिससे तंबाकू के कान एवं उसके प्रदूषण वायु में प्रभावित न हो सके जन सामान्य को कोई भी क्षति न हो 8 तंबाकू काटने वाली सभी यूनिटों पर साइक्लोन डस्ट कलेक्टर आवश्यक रूप से लगा होना चाहिए ।
9 तंबाकू व्यवसाय मासिक रूप से सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार रूप से करते रहेंगे नौ बिंदुओं का पत्रक वरिष्ठ पदाधिकारी को दिए गए और आपस में विचार विमर्श हुआ सभी व्यापारियों ने अपने विचार रखे गए। प्रदूषण अधिकारियों के विचारों को सुना अधिकारियों ने कहा प्रदूषण विभाग में पंजीकरण कराना जरूरी है व्यापारियों द्वारा पंजीकरण का नियम पूछा गया अधिकारियों ने जो नियम बताएं वह काफी कठिन हैं व्यापारियों ने अपनी समस्याएं सामने रखी अधिकारियों ने व्यावहारिक रूप से समन्वय स्वीकार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी यह जो मीटिंग का आयोजन किया गया है माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश से हुआ है। उन्होंने सभी व्यापारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी कहा है अधिकारी वर्ग व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे जो व्यापारी उपस्थित थे उनके व्हाट्सएप नंबर लिखे गए जिससे कि कोई भी आदेश या निर्देश होगा वह ग्रुपों में आ जाएगा या किसी व्यापारी को कोई भी समस्या होगी तो उसे ग्रुप के माध्यम से निराकरण भी हो सकेगा या दिशा निर्देशन भी मिलेगा।
इस मीटिंग में व्यापार मंडलों से प्रांतीय मंत्री जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से श्री आदेश अग्निहोत्री, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज कौशल, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री एवं नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, योगेंद्र सिंह, तंबाकू ट्रेड एसोसिएशन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल राधे जी, मंत्री रसिक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राजीव गुप्ता, शशांक गुप्ता,विवेक बंसल, निपुण अग्रवाल, श्रवण कौशल,राघव अग्रवाल , लखपति सक्सेना, विनोद गंगवार, सुधीर गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।