Etah News : सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा अवैध असलाहों का खुला प्रदर्शन, कानून के हाथ बौने अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Oct 31, 2025 - 21:35
 0  24
Etah News : सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा अवैध असलाहों का खुला प्रदर्शन, कानून के हाथ बौने अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा अवैध असलाहों का खुला प्रदर्शन, कानून के हाथ बौने अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

जिले मे नहीं थम रहा अवैध शस्त्र प्रदर्शन, युवाओं मे नहीं है पुलिस का खौफ

 ● रवीश कुमार गोला

 एटा। जिले मे आए दिन फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे (सोशल मीडिया) पर युवाओं द्वारा अवैध शस्त्र के साथ फोटो वीडियो शूट कर रील बनाकर अपलोड किए जाते है। क्या इनकी मंशा समाज को भयभीत करके रखना चाहते हैं, या कानून को अपना रौब दिखाना चाहते। कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं, यह सब बातें किताबी हैं। अक्सर कानून के इन्हीं हाथों को रस्सी का सांप बनाते देखा गया है। अपराधी और कानून का मखौल बनाने वालों के लिए हमेशा कानून के हाथ बौने नजर ही क्यों दिखाई देते हैं। जबकि ऐसे फोटो और वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच जाते है, परंतु इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही न होने के कारण युवाओं में कानून का खौफ दिखाई नहीं पड़ता, मामला पुलिस संज्ञान में होने के बाद भी जब तक ऐसे फोटो-वीडियो की समाचार पत्र या चैनलों पर खबरें नहीं चल जाती हैं, उससे पहले पुलिस कार्रवाई भी नहीं करती, अब क्यों नहीं करती?

इसका अंदाज आप खुद लगा सकते हैं, यदि समय रहते इन युवाओं पर पुलिस कठोरतम कार्रवाई करें तो किसी बड़ी अनहोनी/घटना को रोका जा सकता है। फोटो-वीडियो में दिखाई दे रहे युवा गंजडुंडवारा रोड कोतवाली देहात के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर घनश्याम निवासी हैं।