Kasganj news पत्रकार पर प्रधान पति ने किया जान लेवा हमला

Oct 18, 2025 - 20:44
 0  5
Kasganj news पत्रकार पर प्रधान पति ने किया जान लेवा हमला

पत्रकार पर प्रधान पति ने किया जान लेवा हमला

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा में फैसले का बना रहा था दबाव

फैसले की मना करने पर मैसी टैक्टर से किया हमला, मोटर साईकिल क्षति ग्रस्त

अमाँपुर विकास खंड के गॉव रामपुर में सुबह लगभग 08:00 बजे पत्रकार उमेश कुमार जिसकी जाति धोबी है राशन डीलर की दुकान से वापिस लौट रहा था तभी सामने से आ रहे मैसी टैक्टर चला रहे विपन कुमार प्रधान पति ने सीधा टेक्टर पत्रकार उमेश कुमार पर चढ़ा दिया जिसमे उनकी मोटरसाइकिल टूट गई l उपरोक्त विपन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह पर पूर्व में sc एक्ट का मुकदमा न्यायालय कासगंज में विचाराधीन है जिसकी वाबत उक्त व्यक्ति जो ठाकुर जाति से है फैसले का दबाव बनता है इसी वजह से उक्त व्यक्ति ने पत्रकार पर जान लेवा हमला किया और यह कह कर गया कि अगर तूने फैसला नहीं किया तो आज तो बच गया है, किसी दिन जान से मारा जायेगा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गली गलौज करता रहा पत्रकार उमेश कुमार ने थाना अमाँपुर में तहरीर देकर उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की माँग की है

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो