डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
कासगंज जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रखें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीटी स्कैन एवं टैली रेडियोलॉजी की प्रगति खराब के संबंध में सुधार लाने के लिए निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को विल में सुधार हेतु निर्देश दिए I उन्होंने उन्होंने कहा अपेक्षाकृत प्रगति धीमी पाए जाने अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रगति लाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में फैमिली आईडी बनाने की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित समस्त बीडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों/न्याय पंचायतों में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनका शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को फैमिली आईडी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों से संबंधित समस्त विभागों द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनको हैंड ओवर संबंधित विभाग समय पर कर ले जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उनका समय से कार्यदाई संस्था करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी जिलाधिकारी ने कहा सीएम डैशबोर्ड पर जो डाटा फीड किया जाता है अधिकारी स्वयं अपनी संज्ञान में लेकर डाटा फीड करें । अगर किसी प्रकार की कमियां पाई जाती हैं संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी , उपायुक्त उद्योग अधिशासी अभियंता विद्युत उप कृषि निदेशक जिला पंचायत राज अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी अधिकारीगण सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।





