Kasganj news पटियाली में एस पी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा पटियाली में पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए व्यापारियों से संवाद कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास ।
कासगंज दिनांक 15.10.2025 को आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा पुलिसबल के साथ कस्बा पटियाली के मुख्य मार्गो, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान महोदया द्वारा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा व्यापारी बंधुओं एवं आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि त्योहारों के समय बाजारों में स्वाभाविक रूप से भीड़ बढ़ जाती है, अतः सतर्कता व सजगता आवश्यक है । उनके द्वारा व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे सही अवस्था में चालू रखने, संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी । उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, फुट पेट्रोलिंग, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा महिला सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो टीमों की सक्रिय निगरानी सुनिश्चित की जा रही है । साथ ही महोदय द्वारा सभी व्यापारियों से अपील की गयी पटाखों तथा आतिशबाजी के अवैध भंडारण, निर्माण व विक्रय पर प्रतिबंध है अतः कोई भी ऐसा विधि विरूद्ध कार्य न करें, ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी । कासगंज पुलिस द्वारा त्यौहारों के अवसर पर जनपदवासियों की सुरक्षा, सुविधा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।





