उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम संपन्न

Oct 15, 2025 - 20:23
 0  0
उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम संपन्न

उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम संपन्न

120 लाभार्थियों ने देखा मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन, 10 को मिले डेमो चेक

एटा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत घरेलू गैस रिफिल पर निःशुल्क सब्सिडी वितरण का प्रथम चरण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 120 उज्ज्वला लाभार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से किए गए मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से हुई, जिसे लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक देखा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

दीपावली के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही राहत के क्रम में 10 लाभार्थियों को सब्सिडी के डेमो चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों ने सरकार की इस जनहितकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।