विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह अक्टूबर 2025 में संचालित किये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत प्रथम सप्ताह की समीक्षा बैठक आयोजित।
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह अक्टूबर 2025 में संचालित किये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत प्रथम सप्ताह की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को को उथले हैण्डपम्पस के चिन्हीकरण की प्रगति कम होने पर यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपकी जागरूकता गोष्ठियों की प्रगति कम है अतः इन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करायें। स्वास्थ्य विभाग की बी0एच0एस0एन0सी0 बैठकों की प्रगति एवं शिक्षा विभाग के स्कूलों में सपथ एवं संचारी रोगों हेतु जागरूकता रैलियों की संख्या कम पाये जाने पर दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त दोनो गतिविधियों को यथाशीघ्र पूर्ण करायें। जिलाधिकारी द्वारा नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्रों में एण्टी लार्वा दवा का छिडकाव एवं फॉगिंग शतप्रतिशत नियमित करायें। बैठक के अन्त में जिलाधिकरी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया कि इस सप्ताह में सभी विभाग आपसी समन्वय से सभी गतिविधियों को शतप्रतिशत पूर्ण कर लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संजीव सक्सेना, जिला परियोजना निदेेशक, जिला बेसिक शिखा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।





