Kasganj news जिला गंगा समिति द्वारा काली (पूर्वी) नदी के किनारे नालों का सर्वेक्षण
जिला गंगा समिति द्वारा काली (पूर्वी) नदी के किनारे नालों का सर्वेक्षण
कासगंज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला गंगा समिति द्वारा काली (पूर्वी) नदी के किनारे स्थित प्रमुख नगरों में नालों का संयुक्त सर्वेक्षण किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण, जिनमें जल निगम (ग्रामीण) कासगंज, जल निगम (शहरी) एटा, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अलीगढ़, सिंचाई विभाग, कासगंज एवं जिला गंगा समिति के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। सर्वेक्षण के दौरान टीम द्वारा नदी में गिर रहे नालों के भू-निर्देशांक दर्ज किए गए तथा नालों की टैपिंग की स्थिति का आकलन किया गया। नालों के जल प्रवाह को मापा गया एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु आवश्यक तकनीकी आवश्यकताओं की पहचान की गई। इस संयुक्त निरीक्षण से जमीनी स्थिति की व्यापक समझ प्राप्त हुई तथा विभागीय समन्वय को और मजबूत किया गया, जिससे भविष्य में प्रदूषण नियंत्रण की प्रभावी रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। जिला गंगा समिति ने कहा कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्ष राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रयासों को और अधिक सशक्त करेंगे तथा नदियों की सतत स्वच्छता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगे।





