हत्या के प्रयास में फरार आरोपी पहलवान फावड़े सहित भाई के साथ गिरफ्तार, कई पुराने आपराधिक मामले उजागर
हत्या के प्रयास में फरार आरोपी पहलवान फावड़े सहित भाई के साथ गिरफ्तार, कई पुराने आपराधिक मामले उजागर

हत्या के प्रयास में फरार आरोपी पहलवान फावड़े सहित भाई के साथ गिरफ्तार, कई पुराने आपराधिक मामले उजागर
एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास की गंभीर वारदात में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया है। घटना 10 अगस्त 2025 को ग्राम उद्दनपुर में घटी, जहां वादी ओमप्रकाश पुत्र डोरीलाल ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी थी कि गांव के ही सत्यवीर और रामसेवक पहलवान पुत्रगण सौदान सिंह ने उसके भाई राकेश पर जानलेवा हमला किया।
आरोप है कि दोनों ने मिलकर फावड़े से राकेश की गर्दन पर वार किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 276/25, धारा 115(2), 352, 351(2), 3(5), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सत्यवीर पुत्र सौदान सिंह और रामसेवक पहलवान पुत्र सौदान सिंह, निवासी ग्राम उद्दनपुर रामनगर, थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सत्यवीर के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली देहात में आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट सहित कुल चार मामले दर्ज हैं। वहीं रामसेवक पहलवान पर भी हत्या के प्रयास, धार्मिक उन्माद फैलाने, शस्त्र अधिनियम और मारपीट से जुड़े कुल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार गौतम, उपनिरीक्षक अब्दुल जब्बार (चौकी प्रभारी टीपी नगर), कांस्टेबल गौरव कुमार और हेड कांस्टेबल आदेश कुमार शामिल रहे। एटा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।