Etah News : बोरवेल में बकरी नहीं, निकला मगरमच्छ! ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, बाइक पर बैठा कर छोड़ा नदी में

बोरवेल में बकरी नहीं, निकला मगरमच्छ! ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, बाइक पर बैठा कर छोड़ा नदी में
एटा। मिरहची क्षेत्र के गांव श्योराई अगरपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीण बोरवेल में गिरी बकरी को निकालने पहुंचे, लेकिन अंदर से कुछ और ही निकला—एक जीवित मगरमच्छ! जानकारी के अनुसार, ग्रामीण जब बोरवेल में झांककर बकरी को ढूंढ़ रहे थे, तभी उन्होंने अंदर एक अजीब सी हलचल देखी। कुछ ही देर बाद बोरवेल से एक मगरमच्छ बाहर निकला, जो जमीन पर गिरते ही छटपटाने लगा। यह नजारा देख कर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
**ग्रामीणों ने नहीं दिखाई घबराहट, उठाया साहसी कदम** स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से बांधा और बड़ी सावधानी से बाहर निकाला। इसके बाद मगरमच्छ को एक बाइक पर बैठा कर पास ही बह रही काली नदी में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया। **वन विभाग को नहीं दी गई जानकारी** हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम की सूचना वन विभाग को नहीं दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जानवर को नुकसान पहुंचाए बिना उसकी रक्षा करना ही अपना कर्तव्य समझा।
**ग्रामीणों की समझदारी और साहस की हो रही सराहना** इस घटना के बाद पूरे इलाके में ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस की सराहना हो रही है। जहां आमतौर पर ऐसे मामलों में डर और अफरा-तफरी मच जाती है, वहीं श्योराई अगरपुर के लोगों ने संयम और समझदारी से काम लिया।