प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ मूल-भूत सुविधाओं की रहे उपलब्धता, जिलाधिकारी

प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ मूल-भूत सुविधाओं की रहे उपलब्धता, जिलाधिकारी
मैनपुरी (अजय किशोर) जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापिकाओं, सहायक अध्यापकों से कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई के साथ मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें, विद्यालय में पंजीकृत सभी छात्र प्रतिदिन उपस्थित हों, जो छात्र अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, उनके अभिभावकों से संवाद कर प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें, अध्यापक समय से उपस्थित होकर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें, शिक्षकों के ज्ञान का लाभ छात्रों को मिले, शिक्षा के साथ छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान दें ताकि वह संस्कारवान बने। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि छात्रों को निर्धारित मीनू के अनुसार समय से गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए, निर्धारित दिवस को फल, दूध भी दिया जाए, खाने में उच्च क्वालिटी के मसाले, तेल का प्रयोग किया जाए, जानकारी करने पर पाया कि आज मध्यान्ह भोजन में छात्रों को दाल-रोटी उपलब्ध कराई गई।
श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों से गणित के सवाल के साथ कर्क, मकर, भूमध्य रेखा के संबंध, साम, दाम, दंड व भेद का अर्थ पूछा लेकिन कोई भी छात्र जवाब नहीं दे सका, जिस पर उन्होंने सहायक अध्यापिका मधु को शैक्षिक स्तर में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया, प्राथमिक विद्यालय की कक्षा-03 की छात्रा अलशिफा से गणित के सवाल हल कराये, सवाल हल करने पर उन्होंने अलशिफा की पीठ थप-थपाकर उसका हौसला बढ़ाया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान भंडारणकक्ष में गंदगी पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई के निर्देश दिए, प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के पीछे घास, झाड़ियांे के कारण खिड़कियों जहरीले कीड़े आने की संभावना बनी रहती है, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका को तत्काल जंगलों में जाली लगाई जाने के निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय परिसर, उसके आस-पास की घास, झाड़ियों की तत्काल सफाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रामबेटी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस कक्ष की दीवार में हल्की दरारें हैं, उनमें बच्चों को न बैठाया जाए बल्कि जिस कक्ष में खाना बन रहा है, उसी कक्षा में बच्चों को बिठाकर शिक्षा प्रदान की जाए, मध्यान्ह भोजन दूसरे कक्ष में बनवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर में पंजीकृत 67 छात्रों के सापेक्ष आज 56 छात्र उपस्थित हुए, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मात्र 30 छात्र ही उपस्थित पाए गए, मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका ने बताया कि आज गांव में किसी की मृत्यु होने के कारण कुछ बच्चे समय से पूर्व विद्यालय से चले गए, विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनुपम यादव भी स्वास्थ्य समस्या बताकर विद्यालय से समय से पूर्व चली गई थी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-06 में पंजीकृत 18 के सापेक्ष 17, कक्षा-07 में 23 के सापेक्ष 22 एवं कक्षा-08 में 26 के सापेक्ष 17 छात्रों की उपस्थिति पंजिका में दर्ज की गई थी जबकि निरीक्षण के दौरान कक्षा-08 में 12, कक्षा-06, 07 में 09-09 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में पंजीकृत 67 के सापेक्ष 40 छात्र मौके पर उपस्थित पाए गए, कक्षा-01 में पंजीकृत 08 के सापेक्ष 06, कक्षा-02 में पंजीकृत 19 के सापेक्ष 11, कक्षा-03 में पंजीकृत 12 के सापेक्ष 01, कक्षा-04 में पंजीकृत 14 के सापेक्ष 08, कक्षा-5 में पंजीकृत 14 के सापेक्ष 09 छात्र विद्यालय में उपस्थित थे, पंजीकृत 67 छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए 03 अध्यापक, 02 शिक्षामित्र विद्यालय में तैनात है,ं जिसमें से सहायक अध्यापक उत्तम सिंह को चिकित्सा अवकाश पर बताया गया, प्रधानाध्यापिका प्रीति दीक्षित, सहायक अध्यापक धर्मेन्द्र, शिक्षामित्र अस्मा परवीन, रेशम देवी विद्यालय में उपस्थित मिले, प्राथमिक विद्यालय परिसर के बाहर नव-निर्मित अतिरिक्त कक्ष बंद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित करते हुए कहा कि नये कक्ष का प्रयोग छात्रहित में किया जाए। इस दौरान नायब तहसीलदार हरेश कर्दम, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।