भगवा भारत रक्षा दल ने फूंक दिया बांग्लादेशी यूनुस खान का पुतला
भगवा भारत रक्षा दल ने फूंक दिया बांग्लादेशी यूनुस खान का पुतला
कायमगंज/फर्रुखाबाद। भगवा भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय सब्जी मंडी जवाहर गंज पर एकत्रित हुए और बीते दिन बांग्लादेश में दीपू दास जो हिंदू समाज से था को कट्टर मुस्लिमो ने रास्ते से बेवजह पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया और दीपू दास को जिंदा जला दिया इसके विरोध में पूरे भारत में बांग्लादेश सरकार का बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में भगवा भारत रक्षा दल कट्टरपंथी यूनुस खान का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट करता है व भारत सरकार से मांग करता है कि इस जुल्मकार देश जिसमें हिंदू समाज की बेरहमी से हत्या व बलात्कार व तरह-तरह से उत्पीड़न किया जाता है।
इस बांग्लादेश को समस्त निर्यात किए जाने वाले खाद्य पदार्थ आदि पर तत्काल रोग लगा दे ताकि यह भी पाकिस्तान की तरह भिखारी बन जाए व बांग्लादेश में रह रहे सनातियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं। इस मौके पर भगवा भारत रक्षाबंधन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना, अनूप चौबे, लखन कौशल, दिलीप, शिवमंगल कौशल, सनी शर्मा, अमित वर्मा, ज्ञानचंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।