पंचायत निर्वाचन नामावली का निरीक्षण एवं दावा–आपत्ति हेतु 30 दिसम्बर 2025 तिथि निर्धारित

Dec 23, 2025 - 20:37
 0  18
पंचायत निर्वाचन नामावली का निरीक्षण एवं दावा–आपत्ति हेतु 30 दिसम्बर 2025 तिथि निर्धारित

पंचायत निर्वाचन नामावली का निरीक्षण एवं दावा–आपत्ति हेतु 30 दिसम्बर 2025 तिथि निर्धारित

एटा,। उप जिला निर्वाचन अधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सत्य प्रकाश ने अवगत कराया है कि तहसील एटा (सदर), जलेसर एवं अलीगंज के अंतर्गत विकास खण्ड क्रमशः मारहरा, सकीट, शीतलपुर, निधौली कलाँ, अवागढ़, जलेसर, जैथरा एवं अलीगंज की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली उत्तर प्रदेश पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के प्रावधानों के अनुसार तैयार कर ली गई है। निर्वाचक नामावली की एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।

कोई भी पात्र व्यक्ति निर्धारित समय में नामावली का निरीक्षण कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को नामावली में नाम सम्मिलित कराए जाने, किसी विवरण में संशोधन अथवा किसी नाम के संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 को या उससे पूर्व प्रपत्र-2, 3 अथवा 4 (जो भी उपयुक्त हो) में अपना दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। समस्त दावे एवं आपत्तियां संबंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा की जा सकती हैं।