मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मैनपुरी - अजय किशोर। जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी द्वारा मनरेगा योजना से "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी" का नाम हटाए जाने के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी दुनिया में अहिंसा के प्रतीक माने जाने वाले गांधी जी का नाम हटाना उनका अपमान है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
शहर अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली इस महत्वपूर्ण योजना से राष्ट्रपिता का नाम हटाना भाजपा की नकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है। प्रदर्शन में पूरनचंद्र चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, भीमसेन कठेरिया और अजीत यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की।