Etah News : 25 लाख की कोडीन सीरप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
Etah News : 25 लाख की कोडीन सीरप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
एटा में 25 लाख की कोडीन सीरप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
एटा। थाना अलीगंज पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ) आगरा की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित कोडीन सीरप की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 47 कार्टून में भरी 5640 बोतल ONEREX कोडीन सीरप बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी अलीगंज के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 22 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 8:15 बजे थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नकटई कला स्थित पंजाब सिंह के तंबाकू गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से तस्करी में संलिप्त प्रमोद कुमार, पंजाब सिंह और दो अभियुक्त जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कोडीन सीरप वाराणसी से लाकर अवैध रूप से संग्रहीत किया गया था और इसे नशे के आदी लोगों को बेचने की योजना थी। आरोपी पहले भी 13 पेटियां बेच चुके थे और शेष माल को बेचने की तैयारी में थे। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त टाटा ऐस (छोटा हाथी) और एक एसेंट कार के साथ 5 मोबाइल फोन और 3900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीगंज में एनडीपीएस एक्ट एवं औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस कार्रवाई को जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।