Etah News : पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह के 123 वें जन्मदिवस के अवसर पर किसान मेला सम्पन्न

Etah News : पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह के 123 वें जन्मदिवस के अवसर पर किसान मेला सम्पन्न

Dec 23, 2025 - 19:02
 0  44
Etah News : पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह के 123 वें जन्मदिवस के अवसर पर किसान मेला सम्पन्न

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के मार्गदर्शन में आज कृषि विभाग द्वारा देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की 123 वे जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं मेला का आयोजन जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार परिसर में फीता काटकर तथा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गयाI

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नागेंद्र नारायण मिश्र, प्रमोद गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ब महेश सिंह अध्यक्ष (नगर पंचायत अवागढ़), पुष्पेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख शीतलपुर) सुशील गुप्ता महामंत्री,आशीष राजपूत अध्यक्ष महिला किसान संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारी और सुशासन दिवस की उपलक्ष पर विभिन्न विभागों के कार्मिकों जनपद के समस्त विकास खंड से आए हुए कृषकों आदि की उपस्थित मे किसान सम्मान दिवस 2025 का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रजापिता वृहमा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के द्वारा शाश्वत योगिक खेती विषय पर नाटक का मंचन रहाI जिलाध्यक्ष द्वारा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गयाI उप कृषि निदेशक सुमित कुमार के द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह के द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया I

 मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को जैविक खेती के अपनाने की सलाह देते हुए उर्वरकों के समुचित प्रयोग करने की अपील की,पशुपालन, उद्यान,मत्स्य,नेडा, बाल विकास एवं पुष्टाहार ,सिंचाई,एनआरएल, समाज कल्याण, इत्यादिविभागों के सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बटाया I यूपी नेडा विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में किसानों को अवगत कराते हुए सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे किसानों ने प्रतिभाग कियाI इसके साथ सुशासन सप्ताह का आयोजन भी किया गया जिसमें सुशासन दिवस में जिन विभागीय कार्मिकों ने सुशासन के संबंध में बेहतर कार्य किया उनको मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र तथा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जनेश्वर मिश्र सभागार के बड़ी संख्या में कृषि एवं संबद्ध विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा भी बहुत ही आकर्षक स्टाल लगाए गए जिनका कृषकों ने भ्रमण करके अवलोकन किया और नई नई योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पीएम सूर्य घर योजना,ओ डी ओ पी के संबंध में भी किसानों ने जानकारी प्राप्त की कृषि विभाग द्वारा तथा अन्य विभागों के द्वारा अपनी योजनाओं के संबंध में साहित्य का वितरण भी किया गया तथा स्टॉल पर मॉडल के द्वारा सजीव प्रदर्शन भी किया गया।

 किसान भाइयों ने विभिन्न स्टालो पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली बाल विकास पुष्टाहार के स्टॉल पर गोद भराई और अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम संपन्न किया गया कृषि निवेश से संबंधित विभिन्न स्थानों पर जाकर अतिथियों ने किसानों से उपयोगी निवेश का भी अवलोकन किया कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक कृषि द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।