Mainpuri News : बहादुरपुर हत्याकांड: पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, रंजिश और शक बनी मौत की वजह
बहादुरपुर हत्याकांड: पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, रंजिश और शक बनी मौत की वजह
मैनपुरी (अजय किशोर) । थाना एलाऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में हुई रविंद्र सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती 21 दिसंबर की रात रविंद्र के सिर पर घातक प्रहार किया गया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई उमाशंकर पुत्र लज्जाराम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर मुख्य अभियुक्त रोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि हत्या की वजह आपसी रंजिश और शक थी।
एसपी सिटी अरुण कुमार के अनुसार, मृतक रविंद्र की आरोपी की पत्नी से पिछले करीब एक साल से बातचीत हो रही थी। इस बात की जानकारी होने पर आरोपी के मन में रविंद्र के प्रति गहरी दुश्मनी पैदा हो गई थी, जिसके चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी रोबिन पुत्र रनवीर, निवासी बहादुरपुर, को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को भीखपुरा मोड़ के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस सफल ऑपरेशन को एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी और उनकी टीम ने अंजाम दिया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।