क्रिसमस के उपलक्ष्य पर मसीह समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
क्रिसमस के उपलक्ष्य पर मसीह समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में मसीह समाज द्वारा भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली जा रही है । शोभायात्रा का शुभारंभ फतेहगढ़ चौराहे से हुआ, जो आवास विकास की ओर बढ़ी। इस शोभायात्रा में सिटी चर्च, आल्सोस चर्च, रखा चर्च एवं सीएनआई बढ़पुर चर्च की कलीसियाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। पूरे मार्ग पर श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे का वातावरण बना रहा। शोभायात्रा में प्रभु यीशु मसीह के जन्म से जुड़ी मनमोहक झांकियां सजाई गईं। छोटे-छोटे बच्चों ने यीशु मसीह, मरियम, यूसुफ, मजूसी, राजा हैरोदेश और स्वर्गदूतों का रूप धारण किया। चरनी में प्रभु यीशु मसीह की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में आगे रथों पर सजी झांकियों के साथ स्वर्गदूत, गड़रिये और अन्य धार्मिक पात्र चल रहे थे। पादरी मनोज कुमार द्वारा प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया गया।
सांता क्लॉस बच्चों को टॉफी व उपहार बांटते नजर आए, जिससे पूरे माहौल में खुशी और उल्लास छा गया। मसीह समाज के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म का संदेश देते हुए प्रेम, भाईचारे और शांति का आह्वान किया। शोभायात्रा में शहर के सभी चर्चों के पदाधिकारी, मसीह समाज के लोग, महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। क्रिसमस की इस शोभायात्रा ने पूरे शहर को त्योहार के रंग में रंग दिया और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। आवास विकास के बाद क्रिसमस शोभायात्रा का बस स्टैंड, लालगेट और घुमना चौक होते हुए वापस सीएनआई बढ़पुर चर्च में समापन हुआ । यात्रा में पादरी मनोज कुमार , पादरी स्टीफन मसीह , सुजीत सहाय, जॉर्डन राज, भावना लाल सहित मसीह समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।