Aligarh News : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में घर-कार्यस्थल के पास पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

Dec 23, 2025 - 20:31
 0  0
Aligarh News : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में घर-कार्यस्थल के पास पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में घर-कार्यस्थल के पास पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

अलीगढ़ । टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रमिक रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर आमजन को बड़ी राहत दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य टीबी, एचआईवी सहित अन्य संक्रामक रोगों की समय रहते जांच कर उपचार सुनिश्चित करना रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विद्यालयों, बस डिपो और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर उन नागरिकों और कर्मचारियों तक सेवाएं पहुंचाईं, जो व्यस्तता या संसाधनों के अभाव में अस्पताल नहीं पहुंच पाते। शनिवार को नेशनल इंटर कॉलेज, जीवनगढ़ में आयोजित शिविर में 783 नागरिकों ने लाभ उठाया। यहां 140 हैंडहेल्ड चेस्ट एक्स-रे, 31 टीबी बलगम नमूने तथा 70 शुगर जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसी प्रकार सोमवार को बुद्ध विहार बस डिपो में चालकदृपरिचालकों के लिए विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें 146 एचआईवी जांच, 57 चेस्ट एक्स-रे और 10 टीबी नमूनों की जांच की गई। मंगलवार को अतरौली रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित शिविर में 420 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान 120 एचआईवी जांच, 65 चेस्ट एक्स-रे और टीबी से संबंधित परीक्षण किए गए।

 स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवम्बर-दिसम्बर 2025 में आयोजित इन शिविरों सहित अब तक 6,300 से अधिक नागरिक और कर्मचारी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि विभाग का लक्ष्य इलाज को अस्पताल की चारदीवारी से बाहर निकालकर आमजन के दरवाजे तक पहुंचाना है, ताकि समय पर जांच और उपचार से टीबी जैसे रोगों को जड़ से समाप्त किया जा सके।