Kasganj news जुआ खेलते हुए 01 अभियुक्त को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार,03 अभि0गण मौके भागने में हुए सफल

Dec 23, 2025 - 18:18
 0  0
Kasganj news जुआ खेलते हुए 01 अभियुक्त को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार,03 अभि0गण मौके भागने में हुए सफल

जुआ खेलते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार एवं 03 अभि0गण मौके भागने में सफल हुए, गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 8800/- रुपये व 52 ताश पत्ता बरामद

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 22.12.2025 को एक अभि0 कमाल पुत्र नन्हे नि0 टिम्बरपुर थाना सोरो जनपद कासगंज को ग्राम टिम्बरपुर के पास बेर के बाग के पास से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए निरीक्षक अपराध गोपाल सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं 03 अभि0गण मौके से भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 8800/- रुपये नगद व 52 ताश पत्ता बरामद हुए हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0- 649/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो