इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में नवाचारी एवं गुणवत्तापूर्ण मॉडल ही प्रदर्शित करें बाल वैज्ञानिक - बीएसए

Jul 14, 2025 - 21:03
 0  5
इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में नवाचारी एवं गुणवत्तापूर्ण मॉडल ही प्रदर्शित करें बाल वैज्ञानिक - बीएसए

इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में नवाचारी एवं गुणवत्तापूर्ण मॉडल ही प्रदर्शित करें बाल वैज्ञानिक - बीएसए -

जनपद से 71 छात्र/छात्राएं करेंगे प्रदर्शनी में प्रतिभाग - 25 जुलाई को एटा के जनेश्वर मिश्र जिला पंचायत भवन में होगा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कासगंज। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में 71 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। सोमवार को श्री गणेश इंटर कॉलेज के सभागार में बीएसए एवं प्रभारी डीआईओएस सूर्य प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक कर समीक्षा की। बैठक से पूर्व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, एबीएसए प्रीति गोयल, राजेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, राजकुमार, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता और प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक की औपचारिकताएं पूरी की।

प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि चयनित सभी बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में गुणवत्ता एवं नवाचार युक्त मॉडलों का ही प्रदर्शन करें। बाल वैज्ञानिकों को प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु उन्हें एस्कॉर्ट शिक्षक शिक्षका के साथ भेजने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी। इंस्पायर अवार्ड के जनपद नोडल प्रभारी एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता ने बताया है कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन एटा के जनेश्वर मिश्र सभागार जिला पंचायत कंपाउंड में दिनांक 25 जुलाई को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल चयनित 71 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सकेगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों राजेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार अहिरवार, प्रीति गोयल, राजकुमार ने भी इंस्पायर अवार्ड के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन से सह समन्वयक अभिषेक पांडे ने किया ।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपीएन दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक जौहरी, एसआरजी सुदेश वर्मा, दीप राज महेश्वरी, जितेंद्र कविराज, सरिता चौहान, संगीता महेश्वरी एवं माध्यमिक तथा बेसिक के समस्त एसआरजी, एआरपी तथा विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।